रायपुर एयरपोर्ट के सामने ब्लू वाटर खदान में 3 युवक डूब गए है। जिनमें से 2 युवक की मौत हो गई है। जिनका शव बरामद कर लिया गया है। एक युवक की तलाश जारी है। तीनों युवक गाजीनगर बीरगांव के रहने वाले है। यह पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।(Three lives death in bluewater)
Read more:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान लाडली बहना को मिलने वाली 1,000 की राशि अब 3,000 होगी
मिली जानकारी के मुताबिक़ यह घटना शाम 6 से 6.30 बजे के बीच की बताई जा रही है जहां बिरगांव के 4 लड़के माना इलाके के ब्लू वाटर में नहाने गए थे। जिसमें 3 युवक गहरे पानी में चले गए जिसकी वजह से तीनों युवक डूब गए। मामलें में आगे बताया गया कि तीन डूबने वाले लड़कों के नाम है नदीम अंसारी, शाहबाज़ अंसारी, फैज़ल आज़म है ये तीनों लड़के स्टूडेंट है। मौके पर पुलिस के आला-अधिकारी मौजूद है। पुलिस ने अब तक दो युवकों के शव बरामद कर लिया है।एक की तलाश जारी है।(Three lives death in bluewater)