छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक ने अपनी जान गवां दी। बताया जा रहा है कि, शिशुपाल पर्वत पर पिकनिक मनाने गए कंचनपुर निवासी 22 वर्षीय इंद्रसेन पटेल पहाड़ के ऊपर झरने के किनारे सेल्फी लेने गया था। जहां उसका पैर फिसल गया और 1 हजार मीटर की ऊंचाई से चट्टानों से टकराते हुए वह नीचे गिरा।(Chhattishgrah mahasamund Shishupal mountain)इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच में जुट गई। मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है।

CG : शिशुपाल पर्वत पर पिकनिक मनाने गए युवक की ऊंचाई से गिरकर हुई मौत
Chhattishgrah mahasamund Shishupal mountain

Read more:भारतीय रेलवे की नई शुरुआत, कम दाम में पेट भर खाना इन प्रमुख स्टेशनों पर कि गई शुरुआत


बता दें कि, सरायपाली का शिशुपाल पर्वत ट्रैकिंग का नया प्वाइंट बना हुआ है। शनिवार और रविवार को यहां पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ होती है। बताया जाता है कि इसी पहाड़ के ऊपर किसी समय राजा शिशुपाल का महल हुआ करता था। जब राजा को अंग्रेजों ने घेर लिया तब राजा ने अपने घोड़े की आंख पर पट्टी बांधकर पहाड़ से छलांग लगा दी थी। इसी कारण इस पहाड़ को शिशुपाल पर्वत और यहां के झरने को घोड़ाधार जलप्रपात कहा जाता है।(Chhattishgrah mahasamund Shishupal mountain)

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *