छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 53 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.(Congress released second list) राज्य में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. नतीजे दिसंबर महीने की 3 तारीख को घोषित किए जाएंगे.

 


Read more:विंध्य क्षेत्र में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका,श्रीनिवास तिवारी के पोते ने थामा भाजपा का दामन

किस सीट से किसे मिला टिकट?(Congress released second list)

 

भरतपुर-सोनहत-एसटी- गुलाब सिंह कमरो

मनेन्द्रगढ़-रमेश सिंह

प्रेमनगर- खेलसाय सिंह

भटगांव-पारस नाथ राजवाड़े

प्रतापपुर – एसटी – राजकुमारी मरावी

रामानुजगंज-एसटी-अजय तिर्की

सामरी – एसटी – विजय पैकरा

लुण्ड्रा-एसटी-प्रीतम राम

जशपुर-एसटी-विनय कुमार भगत

कुनकुरी – एसटी- यू. डी. मिंज

पत्थलगांव-एसटी- रामपुकार सिंह

लैलुंगा – एसटी – विद्यावती सिदार

रायगढ़- प्रकाश शक्रजीत नायक

सारंगढ़ – अनुसूचित जाति – उत्तरी जांगड़े

धरमजयगढ़ – एसटी – लालजीत सिंह राठिया

रामपुर-एसटी-फूल सिंह राठिया

कटघोरा-पुरुषोत्तम कंवर

पाली तानाखार – एसटी – दुलेश्वरी सिदार

मरवाही – एसटी – के.के. ध्रुव

कोटा-अटल श्रीवास्तव

लोरमी- थानेश्वर साहू

मुंगेली-अजा-संजीत बनर्जी

तखतपुर-रश्मि आशीष सिंह

बिल्हा- सियाराम कौशिक

बिलासपुर- शैलेश पांडे

बेलतरा-विजय केसरवानी

मस्तूरी-अजा-दिलीप लहरिया

अकलतरा-राघवेन्द्र सिंह

जांजगीर-चांपा-व्यास कश्यप

चंद्रपुर- राम कुमार यादव

जैजैपुर- बालेश्वर साहू

पामगढ़ एससी- शेषराज हरबंस

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *