हाल के दिनों में रेल पटरियों पर अवरोधक जैसे लोहे की छड़ें, बड़े पत्थर और गैस सिलेंडर रखकर हादसे की साजिशों के कई मामले सामने आए हैं। इन घटनाओं के पीछे आतंकियों का हाथ होने की आशंका है। सरकार ने इस पर सख्त कदम उठाने का फैसला किया है।(Changes in Railway Act)

 


अब इन मामलों की जांच पुलिस और खुफिया एजेंसियों के साथ एनआईए भी कर रही है। मिले इनपुट के आधार पर रेलवे ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हैं। रेल पटरियों पर बाधा डालने वालों पर अब देशद्रोह का मुकदमा चलेगा। इसके लिए रेलवे अधिनियम में संशोधन किया जाएगा और जल्द ही इस बारे में अधिसूचना जारी हो सकती है।(Changes in Railway Act)

 

रेलवे बोर्ड ने कहा कि संवेदनशील जगहों पर यात्री ट्रेनों को ले जाने से पहले पायलट लोको ट्रेन चलाई जा रही है, और ट्रैक पर पुलिस और गैंगमैन की निगरानी भी बढ़ाई गई है। रेलवे जल्द ही संवेदनशील इलाकों और रेल इंजनों पर कैमरे लगाने की योजना बना रहा है, जिससे पटरियों पर किसी बाधा की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

Read more : युवाओं के लिए सुनहरा मौका! मुख्यमंत्री ने 237 पदों की भर्ती को दी हरी झंडी

पिछले दो महीनों में कई जगहों पर पटरियों पर अवरोधक रखकर 20 से ज्यादा बार ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई है। मौजूदा कानून के तहत इस तरह की साजिशों में 10 साल तक की सजा का प्रावधान है, लेकिन अब इसे देशद्रोह की श्रेणी में लाकर जिसमे की उम्र कैद और फांसी की सजा लाकर और कड़ा करने की तैयारी है।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *