रायपुर :- छत्तीसगढ़ कबीरपंथी साहू समाज का तीन दिवसी वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ 30 दिसंबर शनिवार को प्रारंभ हुआ जिसमें विभिन्न गांव से आए हुए संत जनों के द्वारा शोभायात्रा निकाला गया तथा दीप प्रज्वलन प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं महिला संगठन एवं विभिन्न प्रकार के सामाजिक विषयों पर विचार गोष्ठी, कबीर प्रश्न मंच , गांव से पधारे महिला भजन मंडलियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
रविवार के दिन 31 दिसंबर 2023 को बाहर से आए हुए अतिथियों का स्वागत तथा उद्बोधन किया जाएगा एवं परिचय पुष्प का विमोचन किया जाएगा, साथ ही विवाह योग्य युवक युवती का परिचय सम्मेलन प्रदेश स्तरीय के रूप में एवं विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा रात्रि कालीन रंगारंग कार्यक्रम श्री गुरु चरण साहू द्वारा किया जाएगा।
इसके साथ ही एमजीएम नेत्र संस्थान के रायपुर के द्वारा जरूरतमंद लोगों को निशुल्क नेत्र रोग निदान तथा मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच किया जाएगा उक्त कार्यक्रम में समस्त परिक्षेत्र जिला एवं केंद्रीय पदाधिकारी तथा कबीर सवार थी संघ के समस्त पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित हुए ।
उक्त कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ कबीरपंथी साहू समाज छात्रावास भवन , ग्राम सेमरिया, विधानसभा के पास संचालित किया जा रहा है ।