छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भाखरा में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार लोगों ने एचपी गैस के पीछे एक खेत में लाश देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.(circumstances in Chhattisgarh Dhamtari)
महिला की पहचान भखारा के भाटापारा की रहने वाली कुमारी बाई के रूप में हुई है. महिला बांस से बने सामान बेचने का काम करती थी. पुलिस ने शव की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया. हालांकि महिला के शव के पास से पुलिस को कीटनाशक की बोतल मिली है. इसकी जांच भी की जा रही है.(circumstances in Chhattisgarh Dhamtari)
पुलिस के अनुसार महिला के गले में गठान से भरा गमछा भी पाया गया है, जिससे उसकी मौत संदिग्ध लग रही है. शव को फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजहों का पता चल सकेगा और उसी आधार पर जांच आगे बढ़ेगी. पुलिस आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है.