उत्तरकाशी:- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को एक भीषण प्राकृतिक आपदा हुई। गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची। नाले में अचानक तेज उफान आने से पानी और मलबा पहाड़ी से नीचे की ओर तेजी से बहा, जिससे कई घर पूरी तरह तबाह हो गए और पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर
घटना की पुष्टि जिला आपदा प्रबंधन ने की है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, राजस्व विभाग और सेना की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। प्रशासन ने बताया कि हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ नाले का जलस्तर बढ़ने से धराली कस्बे में भारी नुकसान हुआ है। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा, “धराली क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है।
गंगोत्री धाम के पास है प्रभावित क्षेत्र
धराली गांव, गंगोत्री धाम और गंगाजी के शीतकालीन प्रवास मुखवा के बेहद करीब है। इलाके में अचानक हुई इस घटना से स्थानीय लोग दहशत में हैं। प्रशासन ने लोगों से नदी और नालों से दूर रहने तथा सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।
लगातार बढ़ रही हैं पहाड़ों में आपदाएं
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में इस मानसून सीजन में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इनसे अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है और घर, सड़कें और पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं।