रायपुर, 22 नवंबर। साइंस कालेज मैदान से शनिवार को तड़के नगर निगम के अमले ने चौपाटी को हटाने की कार्रवाई शुरू की। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय और कांग्रेसजनों के जमकर विरोध किया। वो जेसीबी के सामने लेट गए। 
इससे पहले पूर्व विधायक उपाध्याय व्यापारियों के साथ रातभर धरने पर बैठे रहे।

दरअसल, आमानाका के पास जहां चौपाटी को शिफ्ट करने का प्रस्ताव है, वह जमीन रेलवे की है। रेलवे ने पहले से ही नोटिस चस्पा कर दिया है। पूर्व विधायक उपाध्याय ने कह दिया है कि किसी भी दशा में चौपाटी को नहीं हटाने देंगे। वो व्यापारियों, और अपने समर्थकों के साथ रातभर धरने पर बैठे रहे।







