छत्तीसगढ़ के जशपुर में सवारियों से भरी ऑटो खाई में गिर गई। हादसे में ड्रायवर उसकी पत्नी समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। महिलाएं और एक युवक की मौत हो गई। घटना जशपुर के सोनक्यारी चौकी क्षेत्र के घाघरा रोड छतौरी कापुकोना की है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।(Auto accident in jashpur)

 


Read more:Raipur : नागा साधु के वेश में आए दो ठगों ने सराफा कारोबारियों के दुकान में की ठगी,आरोपी फरार जांच में जुटी पुलिस

 

बताया जा रहा है कि ऑटो चालक बुधनाथ अपनी पत्नी, बच्चे सहित शादी समारोह में शामिल होने गया था। आज दोपहर सोनक्यारी से कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद सभी ऑटो में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान करदन घाट घाघरा रोड छतौरी कापुकोना में मोड़ के पास अनियंत्रित होकर ऑटो सीधे 50 फीट खाई में जा गिरी। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और वाहन सवार तीन महिला सहित चार की मौत हो गई।(Auto accident in jashpur)

 

Read more:रायपुर। प्रमाणपत्र बनाकर घर पहुँच सेवा दे रहे हैं मितान,सुबह आवेदन शाम तक मिल गया नया राशन कार्ड

 

घटना में एक बच्चे सहित दो घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों और पुलिस की भीड़ जमा हो गई।मृतकों में ऑटो मालिक बुधनाथ पिता बैजू, पत्नी फूलमती, सेवंती और बृहस्पति बाई की मौत हो गई। वहीँ, दिलेश्वर राम और निर्मल तिग्गा 47 की स्थिति नाजुक होने के चलते उन्हें अंबिकापुर रिफर किया गया गया है।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *