छत्तीसगढ़ 30 जुलाई 2022

रायपुर महापौर श्री एजाज ढेबर के निर्देश पर शहरी क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आवर्धन एवं विस्तार योजना के तहत रायपुर नगर निगम ने बड़ा कदम उठाते हुए 14 नवीन उच्चस्तरीय जलागारों में जलापूर्ति हेतु नवनिर्मित 80 एमएलडी जलशुद्धिकरण के संपवेल के इंटर-कनेक्शन किए जाने की तैयारी पूरी कर ली है। सोमवार 1 अगस्त की शाम से 3 अगस्त की सुबह तक नगर निगम एवं अमृत मिशन की टीम मिशन मोड पर इस महत्वपूर्ण काम को पूरा करेगी। इस शटडाउन के दौरान 150 एमएलडी मुख्य संयंत्र से जुड़े जलागारों से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी । इस दौरान नागरिकों की सुविधा लिए नगर निगम द्वारा जोनवार टैंकर की व्यवस्था की गई है।


नगर निगम कमिश्नर श्री मयंक चतुर्वेदी ने आज जल कार्य विभाग के अधिकारियों के साथ संयंत्र का निरीक्षण भ्रमण कर इंटरकनेक्शन हेतु की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली। जल कार्य विभाग के अध्यक्ष श्री सतनाम पनाग, एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, उप नेता प्रतिपक्ष श्री मनोज वर्मा भी इस दौरान साथ थे। इस महत्वपूर्ण कार्य में जुटी टीम को निर्देशित किया गया है कि मिशन मोड पर निरंतर कार्य करते हुए तय समय सीमा के भीतर इंटर-कनेक्शन की सारी प्रक्रिया पूरी करें।

जल कार्य विभाग के मुख्य अभियंता श्री आर. के. चौबे ने बताया कि अमृत मिशन के तहत निर्मित इन 14 नवीन उच्चस्तरीय जलागारों की डिजाइन आगामी 30 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। रायपुर नगर निगम के स्थापना काल के बाद से पेयजल आपूर्ति एवं जल आवर्धन क्षमता के विस्तार हेतु यह बड़ा एवं महत्वपूर्ण कदम है। कार्यपालन अभियंता श्री बद्री चंद्राकर के अनुसार नये संयंत्र के इंटर-कनेक्शन होने से वर्तमान 150 एमएलडी संयंत्र की क्षमता बढ़कर 180 एमएलडी हो जाएगी। इस संयंत्र की पंपिंग कैपेसिटी बढ़ने से न सिर्फ नए जलागारों में जलापूर्ति होगी बल्कि इससे दूरस्थ क्षेत्रों विशेषकर शहरी क्षेत्रों में नए जुडे़ ग्रामों तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी जिससे 5 लाख शहरी जनसंख्या को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

जल कार्य विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि संबंधित जलागारों से आपूर्ति वाले क्षेत्रों में लोगों को असुविधा ना हो, इसके लिए टैंकरों की व्यवस्था की गई है, एवं संबंधित जोन से संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। सहायता के लिए- जोन क्र.-1- 9826206414, 9669458372, जोन क्र.-2- 7970003229, 7987714791, जोन क्र.-3- 9926973174, 9669424062, जोन क्र.-4- 9926918382, 8085787591, जोन क्र.-5- 9425201179, 7587471726, जोन क्र.-6- 9302656349, 7879136449, जोन क्र.-7- 9926781512, 9301253511, जोन क्र.-8- 7415004870, 9669458372, जोन क्र.-9- 9425506358, 9179865353, जोन क्र.-10- 9893694793, 9644743221, राजेन्द्र नगर नल घर- 9770121235, 07714270248 पर संपर्क कर सकते हैं। नगर निगम द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि शटडाउन की अवधि में जल संग्रहण कर रखें एवं पानी का सदुपयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *