छत्तीसगढ़ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। ‘दिल से बुरा लगता है’ डायलॉग से फेमस हुए देवराज पटेल की मौत हो गई. वे कई वेबसीरीज और फिल्मों में काम कर चुके है।(Devraj Patel of Chhattisgarh)

 


Read more:रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल 25 जून को जगदलपुर में ‘बस्तर गोंचा महापर्व 2023’ में होंगे शामिल

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया दुख

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवराज के निधन पर दुःख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति:(Devraj Patel of Chhattisgarh)

 

 

 

पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के लाभांडीह के पास देवराज पटेल व उसका दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि, देवराज पटेल अपने दोस्त के साथ कही जा रहे थे तभी रायपुर के लाभांडीह के पास उनकी बाइक को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया। बाइक देवराज का दोस्त चला रहा था। इस हादसे में पीछे बैठे देवराज की मौत हो गई वहीं उसके दोस्त को चोट आई है.

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *