रायपुर _प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रशासनिक कार्यालय में प्रदेश संगठन मंत्री शशिकांत देवांगन(सनसनी )एवं प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी के मध्य संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर एक महत्वपूर्ण और सार्थक बैठक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य विषय छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा करना रहा।
बैठक के दौरान प्रदेश संगठन मंत्री शशिकांत देवांगन ने प्रदेश अध्यक्ष को संगठन की वर्तमान स्थिति, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विस्तार, सदस्यता, अनुशासन, कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा संगठनात्मक मजबूती से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि 34 जिलों में 33 कार्यक्रम आयोजित कर प्रत्येक जिले में पत्रकारों का शपथ ग्रहण, सम्मान, मार्गदर्शन एवं संगठनात्मक संवाद स्थापित किया जाएगा, जिससे संगठन की एकरूपता और पहचान और अधिक सुदृढ़ होगी।

इसी क्रम में यह निर्णय लिया गया कि 29 दिसंबर 2025 को गुरूर में प्रेस रिपोर्टर क्लब कार्यालय का भव्य उद्घाटन, साथ ही शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम संगठन के लिए एक ऐतिहासिक कदम होगा, जिसमें स्थानीय एवं जिला स्तर के पत्रकारों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
इसके अतिरिक्त 27 दिसंबर 2025 को डौंडी लोहारा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह को लेकर भी चर्चा की गई। प्रदेश संगठन मंत्री ने बताया कि खेल, संस्कृति और पत्रकारिता के समन्वय से ऐसे आयोजन संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाते हैं और पत्रकारों के बीच आपसी सहयोग व सौहार्द बढ़ाते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने संगठन मंत्री शशिकांत द्वारा प्रस्तुत रूपरेखा की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में 34 जिलों में प्रस्तावित कार्यक्रम प्रेस रिपोर्टर क्लब को प्रदेश का एक सशक्त, संगठित और विश्वसनीय पत्रकार संगठन बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने सभी जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों से इन आयोजनों को सफल बनाने हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।






