छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में जमीन विवाद के चलते एक परिवार के चार भाइयों ने मिलकर अपने ही दो सगे भाइयों की हत्या कर दी। इस मामले में पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।(Murder in land dispute)

 


जानकारी के मुताबिक, बुधवारा गांव में रहने वाले तोरण पाटले के सात बेटे थे – भागबली, वकील, केजू, माखन, रामबली, कौशल, और नरेन्द्र। जमीन के बंटवारे को लेकर इन सात भाइयों के बीच मनमुटाव हो गया, जिससे वे दो गुटों में बंट गए।(Murder in land dispute)

Read more : रायपुर : राज्यपाल श्री डेका ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) श्री उबोवेजा को दिलाई प्रमुख लोकायुक्त पद की शपथ

25 अगस्त को, गीगतरा गांव में भागबली और वकील पाटले खेत में काम कर रहे थे। उसी समय, केजू पाटले, माखन पाटले, रामबली पाटले, मीनाक्षी, रजनी, लल्ला और चित्रलेखा ने लाठी-डंडों से भागबली, वकील, कौशल, और संतोषी पर जानलेवा हमला कर दिया। इसी दौरान, केजू पाटले ने ट्रैक्टर चढ़ाकर भागबली और वकील पर हमला कर दिया, जिससे भागबली की मौके पर ही मौत हो गई और घायल वकील को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से पूरे गांव में भय का माहौल है।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *