छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के VIP रोड पर आधी रात को भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुआ, और घायलों को तुरंत मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया।(VIP Road in Raipur)

कार में सवार युवती ने किया हंगामा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त कार में एक युवक और एक  युवती सवार थे, जो नशे में धुत थे। टक्कर के बाद युवती ने मौके पर जमकर हंगामा किया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।(VIP Road in Raipur)

Read more : आरंग में पहली कम्युनिटी लाइब्रेरी,अभिकल्प लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन 

पुलिस ने आरोपी युवक और युवती को हिरासत में लिया

घटना की जानकारी मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती व उसके साथी को हिरासत में ले लिया। दोनों के नशे में होने के कारण पुलिस ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

मामले की जांच जारी

पुलिस ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी युवक और युवती के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा खबरें