नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों के बाद केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति के माध्यम से दिल्ली सहित सात हाई कोर्ट में स्थायी मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति कर दी है। सरकार ने इस प्रक्रिया के तहत एक मुख्य न्यायाधीश के स्थानांतरण के साथ कुल आठ हाई कोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। सभी नए मुख्य न्यायाधीश संभवतः सोमवार को अपने पदभार ग्रहण करेंगे।(New Chief Justice)
केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों के अनुसार राष्ट्रपति से इन नियुक्तियों की अनुशंसा की थी। लंबे समय से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे जस्टिस मनमोहन को दिल्ली हाई कोर्ट का स्थायी मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।(New Chief Justice)
Read more : प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं को कौशल प्रशिक्षण का अवसर
इसके अलावा, दिल्ली हाई कोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस राजीव शकधर को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वहीं, जस्टिस सुरेश कुमार कैत को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।
कई अन्य न्यायाधीशों को भी नए पदों पर नियुक्त किया गया है, जैसे जस्टिस इंद्र प्रसन्न मुखर्जी को मेघालय हाई कोर्ट और जस्टिस नितिन मधुकर जामदार को केरल हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस ताशी रबस्तान को स्थायी रूप से नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, बॉम्बे हाई कोर्ट के जज जस्टिस श्रीराम कलपति राजेंद्रन को मद्रास हाई कोर्ट और जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को झारखंड हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। मद्रास हाई कोर्ट में तीन न्यायिक अधिकारियों को अतिरिक्त जज के रूप में प्रोन्नत किया गया है।