मध्यप्रदेश के ग्वालियर के डबरा के पास अजयगढ़ गांव में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। यहां एक दो मंजिला बिल्डिंग गिर गई, जिसमें एक पूरा परिवार मलबे में दब गया। हादसे के बाद लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।(Madhyapradesh building collapsed)
Read more : बिलासपुर रेल मंडल के टीटीई टीएस प्रकाश राव ने ओलंपिक में जीते चार पदक
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक 4 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल है और उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज सिविल अस्पताल, डबरा में हो रहा है।बिल्डिंग में रहने वाले परिवार के पड़ोसी ने बताया कि बच्चा बुरी तरह मलबे में दबा हुआ था, लेकिन उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। परिवार और अन्य लोग राहत महसूस कर रहे हैं कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, हालांकि घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।(Madhyapradesh building collapsed)