अगर आप हवाई यात्रा से प्रयागराज जाने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। रायपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो एयरलाइंस नई फ्लाइट शुरू कर रही है, जो 16 अगस्त से उड़ान भरेगी।इस नई नॉन-स्टॉप फ्लाइट की टिकट की कीमत 4500 से 5000 रुपये के बीच होगी।(flight Raipur to Prayagraj)
फ्लाइट क्रमांक 6ई7302 दोपहर 12:05 बजे रायपुर से उड़ान भरेगी और 1:25 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं, फ्लाइट क्रमांक 6ई7371 प्रयागराज से दोपहर 1:50 बजे रवाना होगी और three:20 बजे रायपुर पहुंचेगी।(flight Raipur to Prayagraj)
Read more: रायपुर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग ठेका रद्द, नई व्यवस्था की तैयारी
कीर्ति व्यास, व्यास ट्रैवल्स के संचालक ने बताया कि रायपुर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। पहले भी यह फ्लाइट चलती थी, लेकिन पिछले साल अक्टूबर से इसे बंद कर दिया गया था। अब फिर से यह फ्लाइट सेवा शुरू की जा रही है।रायपुर हवाईअड्डे पर जनवरी से जुलाई तक सात महीने में 14 लाख से ज्यादा यात्रियों की आवाजाही हुई है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हवाईअड्डे की सुविधाओं को भी बेहतर किया जा रहा है, जिसमें रिटेल फास्टफूड सेंटर, बस्तर आर्ट की दुकानें, और कपड़ों का रिटेल स्टोर शामिल हैं।