धमतरी में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा की शुरुआत हो चुकी है। गुरुवार को वे रायपुर से धमतरी पहुंचे और रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में अभिषेक के बाद कथा स्थल, कांटाकुरीडीह, के लिए रवाना हुए।(Dhamtari Shiva Mahapuran katha)

 

कांटाकुरीडीह गांव में शिव महापुराण कथा 24 सितंबर तक चलेगी, जहां दोपहर 1 से 4 बजे तक पंडित प्रदीप मिश्रा कथा सुनाएंगे। कथा के लिए 50 एकड़ जमीन में बड़ा पंडाल सजाया गया है।सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।(Dhamtari Shiva Mahapuran katha)

Read more : छत्तीसगढ़ में निगम मंडलों में नई नियुक्तियां, गोमती साय और लता उसेंडी को बड़ी जिम्मेदारियां

आयोजन स्थल से तीन किलोमीटर पहले कुकरेल में पार्किंग का इंतजाम किया गया है। श्रद्धालुओं को ई-रिक्शा सेवा भी उपलब्ध कराई जा रही है।भंडारे की व्यवस्था कथा स्थल से 800 मीटर दूर की गई है। विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थान निर्धारित किए गए हैं, जिससे किसी को परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *