छत्तीसगढ़ में निगम मंडलों में नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने कुछ प्राधिकरणों में नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इनमें सरगुजा विकास प्राधिकरण, बस्तर विकास प्राधिकरण, मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण और पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।(Chhattisgarh Corporation Boards)

Read more : बालको फोटोग्राफी प्रदर्शनी ‘मल्हार’ ने कर्मचारियों के रचनात्मकता को दी नई उंचाई


सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष बनीं गोमती साय: जारी आदेश के अनुसार, विधायक गोमती साय को सरगुजा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।(Chhattisgarh Corporation Boards)

Gomati sai

लता उसेंडी को मिली बस्तर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी: विधायक लता उसेंडी को बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, मरवाही के विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची को मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

Chhattisgarh Corporation Boards

गुरु खुशवंत साहेब और ललित चंद्राकर को भी बड़ी जिम्मेदारी: अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण में विधायक गुरु खुशवंत साहेब को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण और पिछड़ा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

Appointments in Chhattisgarh Corporation Boards

इसके अलावा, आज नया रायपुर में छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक भी हो रही है, जिसमें कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना है। वहीं, एसआई भर्ती के उम्मीदवार एक बार फिर रिजल्ट और नियुक्ति की मांग को लेकर रायपुर में गृहमंत्री आवास के बाहर धरना दे रहे हैं।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *