रिपोर्ट – शशिकांत (सनसनी) मोहला मानपुर छत्तीसगढ़ मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खुर्शेकला के जंगलों में आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग की गई है। सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और इलाके में सर्चिंग अभियान तेज़ी से जारी है।
मुठभेड़ की खबर मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके के लिए रवाना किया गया है। हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन तनावपूर्ण माहौल के चलते सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बल खुर्शेकला के जंगलों में गश्त कर रहे थे, तभी अचानक मुठभेड़ शुरू हो गई। मौके पर CRPF, DRG और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई चल रही है।
स्थिति पर नजर बनाए हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी क्षेत्र में डटे हुए हैं। फिलहाल क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मुठभेड़ से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।