छत्तीसगढ़ में आज एक ओर प्रियंका गांधी भिलाई में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल होने आ रही हैं. तो दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सीएम के विधानसभा क्षेत्र पाटन में भव्य सभा को संबोधित करेंगी.दुर्ग जिले के लिए आज 21 सितंबर का दिन कुछ अलग होने वाला है. क्योंकि आज देश की दो दिग्गज महिला नेता जिले के दौरे पर यहां आ रही हैं.(Priyanka Gandhi in Bhilai) कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज गांधी सिविक सेंटर भिलाई आ रही हैं. सिविक सेंटर भिलाई से 15 किलोमीटर की दूर भाजपा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आ रही हैं. स्मृति ईरानी सीएम के विधानसभा क्षेत्र पाटन में सभा को संबोधित करेंगे.
Read more:कब,कहां,कैसे महिला आरक्षण से जुड़े हुए यह जरूरी सवाल
महिलाओं के लिए आयोजित होगा सम्मेलन: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव भिलाई में आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल होंगी. राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम में संभाग स्तर पर सरकार की योजनाओं से लाभांवित महिलाओं को सम्मान किया जाएगा. सम्मेलन में सरकार की उपलब्धियों का भी प्रदर्शन होगा.(Priyanka Gandhi in Bhilai) प्रशासन के साथ कांग्रेस के नेता इसकी तैयारी में लगे हुए हैं. प्रियंका गांधी महिला हितग्राहियों को चेक सहित अन्य सामान वितरण करेंगी.