शारीरिक शिक्षा एवं योग विभाग द्वारा आज दिनांक – 15.04.2023 को भारतीय संविधान के उन्नायक डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती (14.04.2023) के उपलक्ष्य में प्रातः- 11:00 बजे आरंग कैंपस मैट्स विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप विशिष्ट अतिथि प्रो. परविंदर हंसपाल (Dean, MSPED & MSED) और मुख्य अतिथि डॉ. शिवकान्त प्रजापति (H.O.D., MSL) थे। मंचासीन समस्त अतिथियों का विद्यार्थियों द्वारा पुष्पगुच्छ के माध्यम से स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो. परविंदर हंसपाल नें डॉ. भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला।(Mats University organized Program)

Read more:बालको में लैंगिक संवेदीकरण पर कार्यशाला का आयोजन
डॉ. शिवकान्त प्रजापति नें भारतीय संविधान और कानून व नियमों के बारे में विस्तार से बताया। शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सिंह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आयाज़ अहमद खान अतिथियों और समस्त विद्यार्थियों का किया।(Mats University organized Program)

Read more:देश में 30 मुख्यमंत्रीयो में 29 करोड़पति,सबसे कम ममता बनर्जी
मैट्स विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री गजराज पगरिया, कुलपति प्रो. (डॉ.) के.पी. यादव, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलसचिव श्री गोकुलनंदा पंडा, शारीरिक शिक्षा व योग विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ. आयाज़ अहमद खान, लेफ्टिनेंट ताराचंद्र निर्मलकर (एनसीसी व एनएसएस अधिकारी), माधव मालिक (Librarian) सहित आरंग परिसर के सभी विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं और समस्त छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही।