रायपुर :- मध्यभारत में पहली बार, विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर रामकृष्ण केयर अस्पताल ने सनराइज फाउन्डेशन के साथ मिलकर निःशुल्क थर्मोग्राफी-थर्मलेटिक्स डिवाइस द्वारा स्तन कैंसर की जांच की शुरूआत की। यह मध्य भारत में पहली बार इस तकनीक का उपयोग स्तन कैंसर के प्रशिक्षण के लिये किया जायेगा। थर्मोग्राफी में प्रशिक्षित ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रवि जायसवाल इसे स्तन कैंसर का पता लगाने के लिए एक सामूहिक स्क्रीनिंग उपकरण बतलाते हैं, जिससे किसी भी प्रकार के स्पर्श या दर्द महसूस नहीं होता, और यह पूरी तरह से विकिरण मुक्त है।

डॉ. देबा दुलाल बिस्वाल ने बताया रामकृष्ण केयर अस्पताल ने 3 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर महिलाओं में स्तन कैंसर (थर्मोग्राफी द्वारा), सर्वाइकल कैंसर (पैप स्मीयर द्वारा) और पुरूषों में ओरल कैंसर की जांच के लिए कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन कर रहा है। अस्पताल के डॉ. सौरभ जैन स्क्रीनिंग के माध्यम से कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर जोर देते हैं जिससे हम शुरूआती चरण में ही कैंसर का निदान कर सकें।


रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मेडिकल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे जो विगत 35 वर्षों से भी अधिक वर्षों के अनुभवी एवं कुशल सर्जन के रूप में विख्यात है, जिन्होंने अपने कठिन परिश्रमों व प्रयासों से रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल को श्रेष्ठ व विश्वस्तरीय हॉस्पिटल का स्थान दिलाया।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *