रायपुर:- दिवाली मिलन समारोह के आयोजन के साथ ही आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा के छेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले समाज के सैन्य एवं पुलिस अधिकारियों का आज सर्यूपारीण ब्राह्मण समाज छत्तीसगढ़ के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया ।
पुरंदर मिश्रा विधायक उत्तर विधानसभा ने कहां की सर्यूपारीण ब्राह्मण समाज छत्तीसगढ़ द्वारा समाज को मजबूती प्रदान करने का उल्लेखनीय कार्य वर्तमान कार्यकारिणी के द्वारा किया जा रहा है , उनके द्वारा अभी तक किए गए कार्यों की कड़ी में आज 81 पुलिस सैन्य आधिकारियों का सम्मान किया जाना अन्यों के लिए भी अनुकरणीय उदाहरण है ।

सरयूपारीण समाज के अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला ने दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों का सम्मान कर हम आने वाली पीढ़ी को इनके शौर्य , वीर्यता एवं कार्यकुशलता से परिचय कराते हैं, जिससे ये बच्चे आगे चलकर इन्हीं गुणों से लवरेज हो देश एवं समाज की सेवा कर सकें । विशेष अतिथि श्री हितेंद्र तिवारी जी अध्यक्ष अधिवक्ता संघ रायपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में समाज की प्रगति के लिए समाज को एकजुट होना और मिलजुल कर काम करना होगा तभी हमारा समाज आगे और उन्नति कर पाएगा ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एन. चतुर्वेदी संयुक्त संचालक लोक अभियोजक ने दिवाली की शुभकामनाएं दी । इस सम्मान समारोह में 81 पुलिस अधिकारियों में प्रमुखतया सर्वश्री उमेश मिश्रा, निलेश द्विवेदी, आर . के. दुबे, के. बी. द्विवेदी, एच. पी. शुक्ला, विजय शंकर पांडेय, एन. पी. उपाध्याय सभी डी. एस. पी. एवं अवधेश कुमार मिश्रा, के. एन. तिवारी, उमाकांत तिवारी, महेंद्र मिश्रा आदि 81 सैन्य पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया ।

आज के कार्यक्रम में श्री राम मूरत तिवारी जी संरक्षक, अध्यक्ष डॉ सुरेश शुक्ला, मिथिलेश दुबे उपाध्यक्ष, श्री कल्याण प्रसाद पांडेय उपाध्यक्ष, श्री राजेंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष।
श्री डी. एस. परोहा, आर. एल. द्विवेदी, कैलाश तिवारी , प्रमोद शर्मा, संगम लाल त्रिपाठी, बैजनाथ मिश्रा, नागेंद्र तिवारी, प्रवीण चौबे , शिवम् त्रिपाठी , संजय मिश्रा, अंकुश शुक्ला, उमाकांत तिवारी, चंद्रशेखर द्विवेदी, आशीष मिश्रा , आशीष तिवारी, शैलेश शर्मा, अवधेश मिश्रा , के. एन. तिवारी, प्रमोद शर्मा , कुसुम त्रिपाठी, शशि मिश्रा,सुसुम शुक्ला बृजेश त्रिपाठी, राजेंद्र मिश्रा आदि समाज के कार्यकर्ता उपस्थिति हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया ।






