रीवा:-प्रधानमंत्री नमो ड्रोन योजना के तहत सविता विश्वकर्मा का चयन ड्रोन पायलट के लिये हुआ और इंदौर से प्रशिक्षण प्राप्त कर वह जिले की पहली ड्रोन पायलट बनकर अपने गांव के आसपास खेतों में खाद व दवाई का छिड़काव कर अपनी आजीविका को बेहतर ढंग से चला रही हैं।
जिले के रीवा जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत पड़िया के ग्राम बेलहा निवासी संगीता की पहले आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। किसी तरह अपने पति एवं चार बच्चों का जीवनयापन चलता था। सविता ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर सात हजार रूपये का ऋण लिया और सिलाई मशीन खरीदी। मशीन से सिलाई कर अपने परिवार का भरण पोषण करने लगी और अपने पति को मोटर मैकेनिक का बैंक लिंकेज से प्राप्त राशि से ऋण दिलवाकर प्रशिक्षण दिलवाया।
सविता कृषि सखी प्रशिक्षण में प्रतिभागी हुर्इं और उनका चयन ड्रोन पायलट के लिये हुआ। इंदौर से प्रशिक्षण प्राप्त कर सविता प्रधानमंत्री नमो ड्रोन योजना में जिले की पहली ड्रोन पायलट बनकर अपने गांव के आसपास ड्रोन से खाद व दवाई का छिड़काव खेतों में करने लगीं। अब सविता इससे प्रतिमाह 12 से 15 हजार रूपये कमा लेती हैं और अपनी आजीविका को बेहतर ढंग से चला रही हैं। लोग सविता को ड्रोन दीदी के नाम से जानने लगे हैं।