रायपुर, उप पुलिस अधीक्षक श्री शेरबहादुर सिंह ठाकुर और आरक्षक श्री छत्रपाल साहू को आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया। बीजापुर जिले में सेवा के दौरान पुलिस कर्मियों ने खुफिया इनपुट प्राप्त होने पर सर्चिंग अभियान चलाया। सर्चिंग के दौरान केतुलनार के जंगल में पहुंची पुलिस टीम पर कैजुअल सिविल ड्रेस मंे आए नक्सलियों ने अचानक गोली बारी शुरू कर दी। एसडीओपी श्री शेरबहादुर सिंह ठाकुर और उनकी टीम ने तेजी से स्थिति को संभालते हुए आत्म रक्षा में जवाबी गोली बारी की। 10 मिनट तक हुए फायरिंग में नक्सली जंगल की ओर भाग निकले।

घटना स्थल के सर्चिंग के दौरान एक माओवादी के शव सहित भारी मात्रा गोलाबारूद बरामद किए।
इसी प्रकार बीजापुर जिले मंे 27 अप्रैल 2018 को हुए नक्सली घटना में उप निरीक्षक श्री सुरेश जव्वा, प्रधान आरक्षक श्री सुशील जेट्ठी, प्रधान आरक्षक श्री बड़दी धरमैया, आरक्षक श्री मंगलू कोवासी, आरक्षक श्री मुकेश कलमू, आरक्षक श्री रमेश पेरे को अदम्य साहस और बहादुरी की वीरता पुरस्कार से अंलकृत किया गया।


उसके साथ ही बीजापुर जिले मंे 02 मार्च 2018 को हुए नक्सली घटना के दौरान अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने के लिए  उप निरीक्षक श्री अरूण कुमार मरकाम, प्रधान आरक्षक श्री लच्छिन्दर कुरूद, प्रधान आरक्षक श्री मनोज कुमार मिश्रा, आरक्षक श्री लीलांबर भोई, आरक्षक श्री अजय कुमार बघेल को वीरता पुरस्कार से अलंकृत किया गया।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *