रायपुर:- पेंड्रा मरवाही ग्राम क्षेत्र की निवासी श्रीमती मीना बाई मराबी पर अचानक भालू ने हमला कर दिया, जिसमें उनके हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद परिजन तुरंत उन्हें श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल, अमलीडीह लेकर पहुंचे।
अस्पताल की आपातकालीन टीम ने बिना देरी के इलाज शुरू किया। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज के हाथ-पैर पर गहरे घाव थे, लेकिन विशेषज्ञ सर्जनों और मेडिकल टीम की त्वरित कार्रवाई की वजह से रक्तस्राव नियंत्रित किया गया और घावों का सफल उपचार किया गया।

फिलहाल मीना बाई मराबी की स्थिति स्थिर है और वह चिकित्सकीय निगरानी में तेजी से स्वस्थ हो रही हैं। परिजनों ने अस्पताल की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “समय पर और बेहतरीन इलाज मिलने से मरीज की जान बच गई।”







