रायपुर – 23 सितंबर 2024 भारतीय रेलवे इस साल स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ मना रहा है और इसके तहत ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ थीम के साथ ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चल रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों, रेलवे परिसरों, और ट्रेन मार्गों पर हर दिन के थीम के अनुसार कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।(Swachata hi seva 2024)
आज अभियान के सातवें दिन ‘रिसाइकल प्रॉडक्ट सेल’ पर आधारित कार्यक्रम हुए। इसमें स्टेशनों और रेलवे परिसरों की सफाई के साथ-साथ, वेस्ट मटेरियल (कचरे) के सही उपयोग और प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई।(Swachata hi seva 2024)
Read more : राजनांदगांव में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, चार स्कूली बच्चे भी शामिल
इस कार्यक्रम में स्काउट-गाइड और स्कूली बच्चों ने कचरे से बने इको-फ्रेंडली उत्पादों की स्टॉल लगाई। इस स्टॉल का मकसद लोगों को रिसाइकल किए गए सामान की उपयोगिता और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना था। रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों, और यात्रियों ने इन मॉडलों को खरीदकर बच्चों की मेहनत की सराहना की।
कल 24 सितंबर को ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ थीम के तहत डोर-टू-डोर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिससे लोगों की भागीदारी बढ़ेगी।