छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के जोरातराई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में चार स्कूली छात्र भी शामिल हैं। घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है, और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।(Rajnandgaon lightning incident news)

 


मिली जानकारी के अनुसार, इलाके में तेज बारिश हो रही थी। बारिश से बचने के लिए कुछ लोग एक सीमेंट से बने पान ठेले के पास खड़े थे, तभी उन पर बिजली गिर गई। इस हादसे में चार स्कूली बच्चों और चार युवकों की जान चली गई।(Rajnandgaon lightning incident news)

Read more : दिल्ली और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

 

सीएम ने जताया हादसे पर दुख

हादसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया है। वहीं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा- राजनांदगांव के ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चों समेत 8 लोगों की मौत की खबर बेहद हृदयविदारक है। ईश्वर दिवंगतों के परिवारजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे एवं मृतकों की आत्मा को शांति दे। शासन एवं प्रशासन से अनुरोध है कि इनके परिवारों की हर संभव मदद करे एवं उचित मुआवजा दें।

 

 

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *