कवर्धा में दिनदहाड़े मंगलवार को बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। शहर के जुनवानी-घोटिया में रोड़ के पास बने कच्चे घर में रखे लगभग 27 लाख नकद रुपये की चोरी हुई है। अज्ञात चोर ने कच्चे घर के दीवार के होल बनाकर वारदात को अंजाम दिया है। घर के सभी सदस्य सुबह एक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जब वे दोपहर को आए तो चोरी का पता चला है।(four have crossed 27 lakhs)
कोतवाली थाना से मिली जानकारी अनुसार पीड़ित विजय साहू तीन लड़के और मां के साथ में घर में रहते है। कुछ दिन पहले ही कच्चे मकान को बनवाने के लिए अपनी जमीन को बेचकर करीब 27 लाख रुपये नकद राशि को घर के एक पेटी में रखे थे। वहीं कवर्धा शहर में दिनदहाड़े बड़ी चोरी की वारदात सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर खुद एसपी डा लाल उमेद सिंह पहुंचे हुए थे।(four have crossed 27 lakhs)
Read more:बदलेगा किसान ऋण-पुस्तिका का नाम, सीएम ने लोगों से मांगा सुझाव, मिलेगा एक लाख का इनाम
आसपास के लोगों से हो रही पूछताछ
दशगात्र से आने के बाद देखे तो घर के एक कमरे का कच्चा दिवाल को होल कर चोर कमरे में अंदर आए व पेटी में रखे करीब 27 लाख रुपये से अधिक रकम को ले उड़े। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर जांच किया जा रहा है। आसपास के लोगों व परिवार के लोगों से पूछताछ किया जाएगा। हालांकि कोतवाली थाना में देर शाम तक एफआईआर दर्ज किए जाने की कार्रवाई चल रहीं थी।