रायपुर दिनांक 11 फरवरी 2023 को मंडल टास्क टीम रेसुब रायपुर व जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से गाड़ी संख्या 12808 समता एक्सप्रेस एवम रायपुर रेलवे स्टेशन से यात्रियों का कीमती सामान उड़ाने वाले 02 शातिर चोर को मंहगे मोबाइल सैमसंग एस 22 अल्ट्रा, HP कंपनी का एक लैपटॉप, व एक नग रियलमी कंपनी का मोबाइल व पिठ्ठू बैग (कीमती 178645/ रूपया )के साथ गिरफ्तार कर धारा 379 आईपीसी के तहत कार्यवाही की जा रही है।(thieves arrested from raipur)
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि यात्रियों के सामान चोरी होने के संबंध में जीआरपी थाना रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 36/23, 37/23 धारा 379 आईपीसी, मोबाइल , लैपटॉप व बैग चोरी होने का मामला पंजीबद्ध होने की सूचना पर सीसीटीवी फुटेज देखा गया, त्वरित कार्यवाही करते हुए मंडल टास्क टीम रायपुर द्वारा आज दिनांक 11-02-23 को समय 09.25 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी के नेतृत्व में, मंडल टास्क टीम रेसुब प्रभारी उपनिरीक्षक ए जेड चौधरी, प्र आ. व्ही सी बंजारे , आ.संदीप गिरी,आ. देवेश सिंह,व जीआरपी थाना रायपुर के सउपनि एन. के.शर्मा , प्र. आ.- पी. लटारे व हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर सूचना पर सीसीटीवी फुटेज में दिखे हुलिया का एक व्यक्ति को रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 1A गेट के पास एवम दूसरा ब्यक्ति को जिंदल गार्डन के पास रायपुर रेलवे स्टेशन में चोरी का लैपटॉप व मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश करते देख कर घेरा बंदी कर पकड़ा गया।(thieves arrested from raipur)
पूछताछ करने पर अपना नाम पता-
(1) राजा बैरागी ,पिता – वीर सिंह बैरागी , उम्र-22 साल, निवासी- कृष्णा नगर, गली नं 04, महात्मा गांधी स्कूल के पीछे , थाना- गुढियारी, जिला- रायपुर (छ ग) का रहने वाला बताया ,उसके पास 01 नग HP कंपनी का लैपटॉप 15 S DU3564TU सिल्वर रंग का कीमती 50196 रुपया व एक नग रीयलमी 05 मॉडल 5S नीला रंग का कीमती 8449 रुपया का जिसे दिनांक 08.02.23 को रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 03 से किसी यात्री का समता एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से चोरी करना स्वीकार किया जप्त संपति की कुल कीमती 58645/ रुपया,( अंठावन हजार छै सौ पैतालीस रुपया )(thieves arrested from raipur)
(2) प्रवीण कुमार दुबे ,पिता – अशोक कुमार दुबे , उम्र-29 साल, निवासी- दंतेश्वरी मंदिर के पास कुशालपुर, थाना- पुरानी बस्ती, जिला- रायपुर (छ ग) का रहने वाला बताया ,उसके पास 01 नग मोबाइल मिला जिसे दिनांक 10.02.23 को रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 1A से किसी यात्री का चार्जिंग पर लगा मोबाइल फ़ोन चोरी करना स्वीकार किया उसके पास सैमसंग कंपनी का मोबाइल मॉडल एस 22 अल्ट्रा , बैगनी कलर कीमती 120,000/ रुपया,( एक लाख बीस हजार रुपया ) उसके कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया ।
Read more:छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा,7 स्कूली बच्चों की मौके पर मौत,कई घायल
जप्त की गई सभी संपति की कुल कीमत 178645/ रुपया (एक लाख अठत्तर हज़ार रुपया) है एवं उक्त दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना रायपुर लाया गया, उक्त आरोपी के विरुद्ध जीआरपी थाना रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक- क्रमश: 36/23, 37/2023 धारा- 379 आईपीसी दिनांक 08.02.23 एवम 10-02-2023 में संलग्न कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।