छत्तीसगढ़ रायपुर। नया रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां घूमने पहुंचे दो स्कूली छात्रों की ब्लू वाटर में नहाने के दौरान डूब गए हैं। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है, जिसके बाद से ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान जारी है। यह घटना माना थाना क्षेत्र का है।

 

जानकारी के मुताबिक, पानी में डूबे छात्रों की पहचान जयेश साहू और मृदुल वंजारिया के रूप में हुई है। दोनों छात्र कक्षा 10वीं में पढ़ते थे। बताया जा रहा है कि 7 से 8 दोस्तों का एक ग्रुप आज ब्लू वाटर घूमने पहुंचा था। इसी दौरान सभी ब्लू वाटर में नहाने उतरे, इसी दौरान जयेश और मृदुल गहरे पानी में चले गए और डूब गए। साथियों ने जब उन्हें पानी में डूबता देखा, तो शोर मचाकर आसपास के लोगों से मदद मांगी। वहीं घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

मामले की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस वालों ने बताया कि डूबे लोगों की पहचान हो गई है। पहचान के आधार पर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। सात-आठ बच्चे छत्तीसगढ़ स्कूल टाटीबंध में पढ़ाई करते हैं।

 

वही स्कूल बंद होने के कारण इन सभी ने प्लानिंग करके नया रायपुर घूमने का फैसला किया था। पांच बच्चे एक जगह बैठकर चिप्स खा रहे थे, दो लोग पानी में गए। स्थानीय लोगों के रोकने पर कहा कि हमें तैरना आता है। दो डूबे छात्रों में से एक को तैरना नहीं आता था, उसे बचाते हुए दोनों डूब गए। मौके पर उपस्थित व्यक्ति ने बताया कि हम लोगों ने कोशिश की, लेकिन गहराई इतनी थी कि बचा नहीं पाए, फिर पुलिस को सूचना दी।

ब्लू वाटर में पहले भी हो चुकी हैं कई मौतें

नकटी गांव के पूर्व पंच मुकेश पाल ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में यहां 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से पांच-छह शव मैंने खुद निकाले हैं। सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है, सिर्फ एक बोर्ड टांगा गया है। ब्लू वॉटर की गहराई लगभग 300 फीट से ज्यादा है।

 

वहीं उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि अब तक 35 लोगों से ज़्यादा की मौत हो चुकी है। अनगिनत पशुओं की भी मौत हो चुकी है। पंचायत से कई बार प्रस्ताव भेजा जाता है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *