छत्तीसगढ़ में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. यहां एक ही ट्रैक पर दो-दो ट्रेन आ गई. जहां यात्रियों में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक यह हादसा लाल खदान फाटक के पास की है। जहां कोरबा बिलासपुर स्पेशल और मालगाड़ी आगे पीछे दौड़ने लगी। यह तो अच्छा हुआ कि मालगड़ी चालक ने इसे कंट्रोल कर लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।(Two trains started running)
सिग्नल और तकनीकी गलती
इस घटना के पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है। रेलवे अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि सिग्नल में आई टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से ट्रैक पर एक ही समय पर दो रेलगाड़ियां आगई हालांकि इसके जांच के आदेश दिए गए हैं।ताकि आगे ऐसी घटना सामने ना आए वहीं इस घटना की कुछ फोटोस रेल में मौजूद यात्रियों ने लिए हैं जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों गाड़ियां एक दूसरे के बेहद नजदीक थे।(Two trains started running)