केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 8 नवंबर को रायपुर में भारतीय सड़क कांग्रेस (IRC) के 83वें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि आने वाले दो वर्षों में छत्तीसगढ़ का नेशनल हाईवे नेटवर्क अमेरिका की तरह विकसित हो जाएगा। गडकरी ने छत्तीसगढ़ में सड़कों के सुधार और विस्तार के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के कार्यों को मंजूरी दी है।(83rd Indian road congress)

Read more : बालको खेलों को बढ़ावा देने के लिए सदैव रहा अग्रणी


इसमें धमतरी से जगदलपुर, रायपुर से बलौदाबाजार-सांरगढ़, कटघोरा से अम्बिकापुर, और बिलासपुर से अकलतरा तक के हाईवे को फोरलेन बनाने के लिए राशि स्वीकृत की गई। रायपुर में सरोना, उद्योग भवन, तेलीबांधा, और धनेली जंक्शन में फ्लाईओवर के निर्माण को भी मंजूरी मिली है।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट सेक्टर का देश के प्रदूषण में 40 प्रतिशत योगदान है और इस क्षेत्र में सुधार के लिए नई सोच अपनाने की जरूरत है। उन्होंने सड़कों के किनारे टॉयलेट बनाने पर भी जोर दिया।

 

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव, केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा, मंत्रालय के महानिदेशक डी. सारंगी, और छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह भी मौजूद थे। आईआरसी के अध्यक्ष केके पिपरी और महासचिव एसके निर्मल ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर सड़क निर्माण और सड़क सुरक्षा से संबंधित तीन गाइडलाइन्स और एक मैनुअल भी जारी किए गए।

 

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा खबरें