राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन परिसर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब वहां गेट नंबर एक के बाहर एक युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय हुई जब मृतक और आरोपित एक ही जगह रहते थे। मृतक की पहचान रोमत जांगड़े उर्फ सलमान के रूप में हुई है, जो मुंगेली का निवासी था और वर्तमान में सिलियारी, रायपुर में रह रहा था।
मृतक सलमान के नाबालिग सौतेला बेटा और बेटी भी हैं, जो इस हत्या के संदेह के घेरे में हैं। हत्या का कारण पैसे को लेकर विवाद बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से सलमान और आरोपियों के बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा था।
Read more : रायपुर रेलवे स्टेशन पर युवक की चाकू से हत्या, पैसों के विवाद में दो नाबालिगों पर संदेह
मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना मंगलवार रात 9 बजे के करीब की है। रेलवे के प्लेटफार्म नंबर एक के पास एटीएम के सामने कुछ लोगों के विवाद की सूचना मिली। जीआरपी ने मौके में जाकर देखा तो वहां पर एक युवक लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। आसपास खून बिखरा हुआ था। जमीन पर पड़े युवक रोमत जांगड़े उर्फ सलमान की मौत हो चुकी थी।
दो नाबालिग ने मिलकर किया मर्डर
बताया जा रहा है कि रिजर्वेशन बिल्डिंग की ओर से एक नाबालिग युवक और युवती सलमान के पीछे दौड़ते हुए आए। इन लोगों के बीच पैसे को लेकर विवाद पुराना विवाद था। इस दौरान दोनों नाबालिग सलमान के साथ गाली-गलौज कर रहे थे। तभी उन्होंने धक्का मुक्की करके मारपीट शुरू कर दी। सलमान ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की।
गला काट दिया
जानकारी के मुताबिक, इस विवाद के बीच नाबालिग युवती और युवक ने चाकू निकाल लिया। उन्होंने सलमान के जांघ और पेट पर वार किया। इसके बाद उन्होंने सलमान के गले को काट दिया। गले में चाकू पड़ते ही तेजी से खून बहने लगा और सलमान जमीन पर गिर गया। वह दर्द में तड़पने लगा।
यह घटना रेलवे स्टेशन पर हुई, जो कि बहुत भीड़-भाड़ वाली जगह है। ऐसी जगहों पर सुरक्षा को लेकर लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपी पहले से ही नशा करने की आदत रखते थे, जिससे यह संभावना है कि नशे की हालत में विवाद और बढ़ गया हो।
पुलिस ने हत्या के पीछे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिवार से भी पूछताछ कर रही है। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत इस मामले को प्राथमिकता दी है और तेज़ी से कार्रवाई कर रही है। आगे की जांच के लिए पुलिस सभी जरूरी सबूत इकट्ठा कर रही है।