भोपाल 25 जुलाई 2022

राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के बीच दोनों दिशाओं में आठ विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। इन ट्रेनों में बुकिंग शुरू हो गई है।


यात्री इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं। रेलवे स्टेशन के काउंटरों से भी टिकट मिलने लगे हैं। भोपाल से रीवा के बीच यात्रियों के अधिक दबाव को देखते हुए ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। ये रक्षाबंधन त्योहार के पहले चलनी शुरू होंगी और बाद तक चलती रहेंगी। रानी कमलापति से अगरतला के बीच भी एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। वहीं दूसरे रेलवे जोनों द्वारा भी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो भोपाल व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी।

बता दें कि रानी कमलापति से रीवा के बीच रेवांचल एक्सप्रेस नियमित चलती है। जिसमें हमेशा यात्रियों का दबाव रहता है। इस मार्ग पर पूर्व से एक विशेष साप्ताहिक ट्रेन भी चलाई जा रही है।

रीवा के लिए ये ट्रेनें चलेंगी

– ट्रेन 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट विशेष पांच 19 अगस्त तक प्रति शुक्रवार को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे चलकर सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

– ट्रेन 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट विशेष छह से 20 अगस्त तक प्रति शनिवार को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे चलकर तड़के 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

– ट्रेन 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट विशेष सात से 14 अगस्त तक प्रति रविवार को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9.15 बजे चलकर सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

– ट्रेन 02180 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट विशेष आठ से 15 अगस्त तक प्रति सोमवार को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे चलकर तड़के 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

– ट्रेन 02184 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट विशेष नौ से 1 अगस्त तक मंगलवार को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे चलकर तड़के 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

– ट्रेन 02183 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट विशेष 10 से 17 अगस्त तक प्रति बुधवार को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे चलकर सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

– ट्रेन 02177 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट विशेष 21 अगस्त को रविवार रानी कमलापति स्टेशन से तड़के 5.45 बजे चलकर दोपहर में तीन बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

– ट्रेन 02178 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट विशेष 21 अगस्त को रविवार रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे चलकर तड़के 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

अगरतला के लिए यह ट्रेन चलेगी

– ट्रेन 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक त्योहार विशेष ट्रेन चार अगस्त से 29 सितंबर तक प्रति गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे चलकर, तीसरे दिन रात आठ बजे अगरतला पहुंचेगी।

– ट्रेन 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक विशेष सात अगस्त से दो अक्टूबर तक प्रति रविवार को अगरतला स्टेशन से दोपहर तीन बजे चलेगीऔर तीसरे दिन 4.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *