सुकमा, 13 मई 2025 : देश की अग्रणी स्टील निर्माण कंपनी आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (AM/NS इंडिया) ने अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत चलाए जा रहे ‘बेटी पढ़ाओ’ छात्रवृत्ति कार्यक्रम का विस्तार करते हुए सुकमा जिले की 13 छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वंचित तबके की बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का है।

कार्यक्रम के तहत चयनित छात्राओं को कुल 1.74 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी गई, जिससे उनकी शैक्षणिक आवश्यकताएं पूरी होंगी। इस पहल से न केवल छात्राएं, बल्कि उनके अभिभावक और स्कूल समुदाय भी उत्साहित नजर आए।

छात्रा मोनिका बघेल ने भावुक होते हुए कहा, “यह छात्रवृत्ति हमारे जैसे ग्रामीण बच्चों के लिए वरदान  है। इससे हमें बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

छात्रवृत्ति वितरण समारोह में जिला शिक्षा कार्यालय से ADEO श्री प्रशाद डैनियल ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “AM/NS इंडिया जैसी प्रतिष्ठित कंपनी से छात्रवृत्ति मिलना बड़ी बात है। छात्राएं इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और भविष्य में जिले का नाम रोशन करें।

 

समाजसेवी श्री सीताराम राणा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “यह केवल एक छात्रवृत्ति नहीं, बल्कि लड़कियों के सपनों को पंख देने की दिशा में एक सशक्त कदम है।”

 

कुम्हारस प्राथमिक विद्यालय की मुख्याध्यापिका श्रीमती शीला सिंह ने कहा, “एक लड़की को शिक्षित करना दो पीढ़ियों को शिक्षित करने के बराबर है। यह पहल परिवारों में शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देगी।”

 

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया, जिससे उन्हें बेटियों की शिक्षा के लिए आगे और प्रेरणा मिले।मार्च 2022 में शुरू हुआ यह कार्यक्रम अब तक छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों की करीब 1,000 से अधिक छात्राओं की शिक्षा का मार्ग प्रशस्त कर चुका है।

 

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *