नार्थ सिक्किम के जेमा इलाके में शुक्रवार को एक गाड़ी जिसमें सेना के जवान बैठे थे खाई में जा गिरी.अफसरों के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब गाड़ी एक तीखे मोड़ पर मुड़ रही थी. इसके बाद गाड़ी खाई में गिर गई.(16 soldiers killed in Sikkim)
तीव्र मोड़ के पास फिसला, 3 जेसीओ भी शहीद
इस हादसे में भारतीय सेना के 13 जवान और तीन जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) शहीद हो गए हैं। भारतीय सेना ने इस दुखद हादसे पर बयान जारी किया है। सेना की तरफ से जारी रिलीज में कहा गया है, ‘उत्तरी सिक्किम के जेमा में सेना का एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में सेना के 16 जवानों की मौत हो गई। चार जवान घायल हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तीव्र मोड़ पर सेना का वाहन तेज ढलान पर फिसल गया। जो ट्रक हादसे का शिकार हुआ वह तीन गाड़ियों के काफिले में शामिल था। सुबह के वक्त चट्टेन से थंगू इलाके की ओर यह जा रहा था। हादसे की जानकारी मिलते ही फौरन मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। चार घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दुर्भाग्य से हमारे तीन जूनियर कमीशंड ऑफिसर और 13 जवानों की इस हादसे में बुरी तरह जख्मी होने से मौत हो गई। दुख की इस घड़ी में भारतीय सेना शहीदों के परिवारों के साथ दृढ़ता से खड़ी है।(16 soldiers killed in Sikkim)
Read more:CG : चलती गाड़ी में लगी भीषण आग, चालक नें कूदकर बचाई जान,देखें वीडियो
सिक्किम हादसे पर रक्षा मंत्री ने जताया गहरा दुख
सिक्किम में हुए इस भीषण सड़क हादसे से देश स्तब्ध है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिक्किम के उत्तरी इलाके में हुई भीषण दुर्घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा, ‘उत्तरी सिक्किम में हुए सड़क हादसे में भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर गहरा दुख है। देश उन जवानों की सेवाओं और समर्पण के लिए कृतज्ञ है। शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। जो जवान इस हादसे में घायल हुए हैं, उनके मैं शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’