रीवा :- आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर संपूर्ण प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा रीवा जिले के लिए 22 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित करते हुए सभी कम्पोजिट मदिरा दुकानें, भांग एवं वाइन आउटलेट, देशी-विदेशी मदिरा बॉटलिंग प्लांट तथा मद्य भण्डारण को बंद रखे जाने एवं मदिरा के क्रय-विक्रय व परिवहन को प्रतिबंधित किए जाने का आदेश जारी किया गया है।
इसी प्रकार गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को संपूर्ण दिवस के लिए रीवा जिले की सभी कम्पोजिट मदिरा दुकानें, भांग एवं वाइन आउटलेट, देशी-विदेशी मदिरा बॉटलिंग प्लांट तथा मद्य भण्डारण को बंद रखे जाने एवं मदिरा के क्रय-विक्रय व परिवहन को प्रतिबंधित किए जाने का आदेश जारी किया गया है।