छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर बदलाव हुआ है। दरअसल, रायपुर में शाम होते ही अंधड़ के बाद कई इलाकों में बारिश हुई, जो अभी भी जारी है। मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश के सभी जिलों में अंधड़ चलने के साथ बारिश की संभावना जताई थी। इधर, मनेंद्रगढ़ और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 4 लोग झुलस गए हैं। वहीं तेज आंधी-तूफान की वजह से रायपुर, बेमेतरा समेत कई जिलों में बिजली बंद है। शाम होते होते दुर्ग-भिलाई और रायपुर में बारिश शुरू हो गई।(Thunder lightning in Chhattisgarh)
Read more:रोड में पलटी कार,अचानक मुख्यमंत्री ने रोक दिया अपना काफिला और फिर .. जानें क्या हुआ
मनेंद्रगढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो युवकों की मौत हो गई है। घटना ग्राम पंचायत सोनवर्षा के कछार पारा की है। दोनों युवक महुआ पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। तभी ये हादसा हुआ। दोनों का नाम आशीष टोप्पो और सियोंन टोप्पो बताया जा रहा है। वहीं आकाशीय बिजली की दूसरी घटना जनकपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ में हुई है, जहां घर बना रहे ग्रामीणों पर गाज गिर गई। इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका बेटा और भांजा गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इसके अलावा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आकाशीय बिजली गिरने से एक 13 साल के बच्चे की मौत और 2 लोग झुलस गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।(Thunder lightning in Chhattisgarh)
Read more:SECR : सिंहपुर स्टेशन में रेल हादसे के कारण ,इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित,जानकारी इस प्रकार
बता दें कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवा की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है। इस वजह से मौसम पिछले 2 दिनों से ठंडा है। राजधानी रायपुर में गुरुवार रात को बारिश हुई थी। शुक्रवार को पेंड्रा में अचानक ओले गिरने की वजह से नगर पंचायत द्वारा आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को बीच में ही रोकना पड़ा। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास के महंत के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। महंत ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया, जोरदार बारिश और ओले गिरने शुरू हो गए थे।