रायपुर :- सरयुपारीण ब्राह्मण समाज द्वारा पहली बार राजधानी रायपुर में आयोजित निशुल्क व्रतबंध कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन आज हुआ इस व्रतबंद कार्यक्रम में 41 बटुकों का का व्रतबंद हुआ एवं उनके परिजनों की ओर से गाजे बाजे पटाखे आतिशबाजी कर खुशी मनााई गई.
समाज के मुखिया डॉ सुरेश शुक्ला ने बताया कि सुबह सात बजे से हवन , नेहचू के बाद व्रतबंध का कार्य विधान पूर्वक 12 बजे किया गया ,सभी बटुकों का मुंडन यज्ञ हुआ इस बीच दांडी स्वामी इंदुभवानंद महाराज एवं पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने बटुकों को आशीर्वाद प्रदान किया ।
प्रवक्ता संजय तिवारी ने बताया कि शाम सात बजे बारात के मंडप पहुंचते ही आर एल द्विवेदी,वी के मिश्रा , राममूर्ति तिवारी, विष्णु दत्त मिश्रा,रेखेंद्र तिवारी ,राजेंद्र शर्मा, संगम लाल त्रिपाठी अभय तिवारी प्रमोद शर्मा ने बटुकों पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया ,उपाध्यक्ष मित्रेश दुबे कोषाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम के भव्यता एवं वैदिक परंपरा का पालन करने के लिए बटुकों एवं परिजनों को धन्यवाद दिया वही कार्यक्रम संचालन बैजनाथ मिश्रा ,चंद्रशेखर द्विवेदी ने किया.
डॉ शुक्ला ने आज के भव्य एवं सफल कार्यक्रम के लिए बैजनाथ मिश्रा, अंकुश शुक्ला , संजय मिश्रा ,शिवम् त्रिपाठी, सत्येंद्र मिश्र ,शुभम मिश्रा महिला मंडल की अपर्णा तिवारी कुसुम त्रिपाठी बृजेश त्रिपाठी ,ममता तिवारी सहित समाज के सभी सदस्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की बताया जाता है कि समाज पर इस व्रतबंध के आयोजन ने अमिट छाप छोड़ी है ।