आठवीं बार प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतने वाले विधायक बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे दूधाधारी मठ राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी का श्रीफल व शाल से स्वागत कर उनका चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया,प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों के बीच ऐसी सौहार्दता आज के राजनैतिक समाज में कम ही देखने को मिलती है।(Brijmohan Aggarwal met Ramsundar)बृजमोहन जी हमेशा कहते हैं की राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं पर कभी किसी से राजनीतिक मनभेद नहीं रखना चाहिए । मनभेद हमेशा व्यक्ति को नीचे ही ले जाता है।
Read more:15 साल की उम्र से ऑरेंज सिटी में की मजदूरी, ‘ईश्वर’ बने छग में MLA
आदरणीय महंत जी एवं ब्रजमोहन जी के बीच ऐसे ही मधुर संबंध तीन दशक से हैं ,उनके पहले दूधाधारी मठ के ब्रम्हलीन महंत लक्ष्मी नारायण दास जी के भी बृजमोहन जी व पिताजी श्री रामजीलाल जीअग्रवाल के ऐसे ही गुरु शिष्य के मधुर संबंध थे।अग्रवाल परिवार के मठ व पूज्य महंत जी के प्रति असीम श्रद्धा है,भगवान बालाजी सदैव उनकी रक्षा करें व उनके इस सहृदयता के गुण को सदैव बनाए रखें ।(Brijmohan Aggarwal met Ramsundar)