रायपुर, 20 अक्टूबर 2024: पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में 02 मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली मशहूर निशानेबाज एवं ओलंपिक विजेता मनु भाकर ने 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता 2024 के समापन समारोह में शिरकत की। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान उन्होंने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के प्रसिद्ध बारनवापारा अभ्यारण्य का अपने परिवार के साथ भ्रमण किया।(Baranwapara Sanctuary Chhattisgarh)

Read more : रायपुर : ओलंपियन मनु भाकर ने परिवार सहित बारनवापारा अभ्यारण्य का किया भ्रमण.

मनु भाकर ने बारनवापारा अभ्यारण्य के घने जंगलों और स्वच्छंद वन्यजीवों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने वन विभाग द्वारा वन्यजीवों के संरक्षण और संवर्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा, “दिल्ली से आते हुए यह अब तक का सबसे अच्छा अनुभव रहा। इस यात्रा ने मुझे प्रकृति और वनों के संरक्षण के महत्व को समझने में मदद की। यहां का स्वच्छ और संतुलित पारिस्थितिकी तंत्र अविस्मरणीय है। मैं यहां दोबारा आना चाहूंगी।(Baranwapara Sanctuary Chhattisgarh)

Baranwapara Sanctuary Chhattisgarh

इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री राजू अगसिमनी, मुख्य वन संरक्षक, रायपुर वृत्त, श्री मयंक अग्रवाल, वनमण्डलाधिकारी, बलौदाबाजार, श्री आनंद कुदरया, बारनवापारा अभ्यारण्य अधीक्षक सहित अभ्यारण्य का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *