आर्सेलर मित्तल निप्पाॅन स्टील इंडिया कम्पनी (AM/NS) के प्रोजेक्ट “पढ़ेगा भारत” के तहत चित्रकोंडा के पाइपलाइन कॉरिडोर में स्थित प्राथमिक विद्यालयों को शिक्षा में सुधार और छात्रों के लिए बेहतर पढ़ाई का वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से 40 नई डेस्क और बेंच का वितरण किया गया। इस पहल के अंतर्गत कादोगुमा और फूलपदर गांवों के स्कूलों को भी शामिल किया गया।
28 जुलाई को हुए इस कार्यक्रम में एएम/एनएस इंडिया के सीएसआर प्रमुख श्री नवीन अमंग, व्यवस्थापक श्री कृष्णा राव द्वारा शाला प्रबंधन को सरपंच, वार्ड सदस्य एवं अभिभावकों की उपस्थिति में डेस्क एवं बेंच प्रदान किया गया।
एएम/एनएस इंडिया कम्पनी रोजगार, स्पोर्ट्स, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं, सामाजिक कल्याण एवं बच्चों के शैक्षिक विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है। इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से कम्पनी की प्राथमिकता है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और वे आरामदायक वातावरण में पढ़ाई कर सकें। साथ ही इन नई डेस्क और बेंच से बच्चों को बैठने और लिखने में सुविधा होगी, जिससे उनकी शिक्षा में सुधार लाया जा सकता है।