किरंदुल :- AM/NS इंडिया द्वारा सामाजिक और आर्थिक विकास कार्यों के उद्देश्य से कंपनी द्वारा किरंदुल के भट्टी पारा वार्ड क्रमांक 07 एवं सिद्दीकी पारा वार्ड क्रमांक 10 मुख्य बाजार में CSR के तहत् पुनर्निर्मित सामुदायिक भवन-लोक विकास केन्द्र का उद्धघाटन किया गया, कंपनी के सीएसआर एक्टिविटी के तहत इस तरह के निर्माण कार्य के साथ ही सामाजिक सरोकार के कार्य किए जाते हैं.
उक्त नवनिर्मित भवन का उद्घाटन मुख्य नगर पालिका अधिकारी बंसी लाल नरूटी एवं AM/NS के महाप्रबंधक वाई वी राघवेलू के करकमलों द्वारा किया गया।
समारोह में किरंदुल विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र गुप्ता, CSR प्रतिनिधि डाॅ.तेजप्रकाश,वार्ड पार्षद 07 के राजू पालीवाल,सतीश,के गोविंद राजू, पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी,डी एस साहू, नरेश साहू, AM/NS स्टाफ एवं समस्त वार्ड वासी उपस्थित थे।
AM/NS इंडिया कंपनी के इस उद्घाटन समारोह का मुख्य उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक विकास कार्यों को बढ़ावा देना है। जिससे समुदाय के सभी सदस्यों की आवास, शिक्षा, और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान हो सके।