श्रद्धा वालकर हत्याकांड से मिलता जुलता एक मामला दिल्ली में और हुआ है जिसकी चर्चा लोग कर रहे हैं. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. इनपर आरोप हैं कि महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. इस बाबत जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी है. मामले में चार मिनट का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि मां और बेटा दिल्ली के पूर्वी हिस्से में पांडव नगर में एक खुले मैदान में जा रहे हैं. यहीं से व्यक्ति के शरीर के टुकड़े पुलिस को मिले थे जिसे काटकर फ्रिज में रखा गया था.(another murder in Delhi)

 


 

Read more:विश्व गुणवत्ता माह के दौरान बालको में जागरूकता कार्यक्रम

 

 

कैसे हुआ खुलासा

दिल्ली पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गयी उसके अनुसार 5 जून को पुलिस गस्त के दौरान मामले का खुलासा हुआ. पुलिसकर्मियों को इलाके से दुर्गंध आती दिखी जिसके बाद मानव शरीर के टुकड़े वहां से मिले. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत केस दर्ज किया. इसके बाद मामले की जांच शुरू की.(another murder in Delhi)

 

 

Read more:Gov job : शिक्षक बनने का सुनहरा मौका,7000 से अधिक शिक्षकों की होगी भर्ती

 

 

क्यों हुई हत्या

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में पति की हत्या करने और शव के 22 टुकड़े करने के आरोप में एक महिला को उसके बेटे के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गयी है. पुलिस ने बताया कि पूनम और दीपक ने अंजन दास के शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखा और उन्हें पूर्वी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया. पूनम ने पुलिस को बताया कि अंजन दास के अवैध संबंध थे और यही हत्या के पीछे का कारण था.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *