नगर व प्रदेश के लोकप्रिय लेखक व संस्कृतिकर्मी आशीष राज सिंघानिया को कला, संस्कृति, संगीत व साहित्य के क्षेत्र में किए जा रहे उनके निरन्तर उल्लेखनीय कार्यों हेतु रामूजी एंड कंपनी द्वारा बिलासपुर के एक पाँच सितारा होटल में भव्य कार्यक्रम में ‘एक्सीलेंस सर्विस अवार्ड’ बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल व उद्योगपति सुनील रामदास के हाथों प्रदान किया गया.

 


 

प्रदेश भर के विशिष्ट लोगों की उपस्थिति व गरिमामय समारोह में आशीष के सम्मान से नगर सहित क्षेत्र के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.(Ashish awarded as Excellence Service Award) गौरतलब है कि विगत एक दशक से श्री साईनाथ फाउंडेशन व आशीष प्रदेश व देश में कला, संस्कृति, संगीत, साहित्य, नाट्य व नृत्य जैसे विधाओं से जुड़े उत्कृष्ट आयोजनों हेतु जाने जाते हैं, वर्ष भर तमाम शासकीय व निजी संस्थाओं के सहयोग से आयोजनों की निरंतरता बनी रहती है.

 

 

चर्चा में आशीष ने बताया कि प्रदेश-देश की नई प्रतिभाओं को मंच मुहैया करवाने व वरिष्ठ व लब्धप्रतिष्ठित कलाकारों की प्रस्तुतियों से आम जनता को रूबरू करवाने के उद्देश्य से शुरू किए गए जुरमिल, कलमकार की खोज, रंग संगीत, रायपुर रंग महोत्सव, रंग ओ अदब, कवितावली, जश्न ए ज़बाँ जैसे तमाम आयोजनों ने आज पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है. हजारों की संख्या में देश भर के नवोदित व स्थापित साहित्यकारों व कलाकारों को समय-समय पर विभिन्न आयोजनों में शिरकत करने का अवसर प्राप्त हुआ.

 

 

 

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध लेखक व शायर आशीष ने कला व संस्कृति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए अब तक के सफर हेतु तमाम स्वजनों, मित्रों, सहयोगियों व शुभचिंतकों के प्रति आभार ज्ञापित किया है.(Ashish awarded as Excellence Service Award)उल्लेखनीय है कि आशीष को इस प्रतिष्ठित सम्मान ‘एक्सीलेंस सर्विस अवार्ड’ की प्राप्ति पर देश भर से उनके चाहने वालों ने अपनी बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है.

 

 

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *