भाजपा के बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ में दौरा लगातार चल रहा है. 22 जून को अमित शाह (Amit Shah) दुर्ग आए थे, 30 जून को जेपी नड्डा(JP nadda) बिलासपुर और 1 जुलाई को राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) कांकेर आ रहे हैं. इसी बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का भी छत्तीसगढ़ आने का कार्यक्रम बन रहा है.(Narendra Modi visit in Chhattisgarh)7 जुलाई को पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरे का अभी आधिकारिक प्रोटोकॉल नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ आने का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है.

 


Read more:राजधानी रायपुर पहुंची पीएम मोदी की पत्नी, शंकर नगर के गायत्री मंदिर में की पूजा अर्चना

 

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सात जुलाई को विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।(Narendra Modi visit in Chhattisgarh)वहां से हेलीकॉप्टर से सीधे साइंस कॉलेज मैदान आएंगे। इस दौरान पीएम मोदी भारत माला प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। साथ ही तीन अन्य योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री आमसभा को संबोधित करेगें। आम सभा के बाद हेलीकॉप्टर से ही रायपुर एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से अपने विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।

 

 

 

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *