रायपुर के कमल विहार में छत्तीसगढ़ का पहला आयुर्वेदिक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल खुलने जा रहा है। डॉ. अभिमन्यु आयुर्वेद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का यह उद्घाटन बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों होगा। 20 बिस्तरों वाला यह हॉस्पिटल पेन, पाइल्स, पंचकर्म, गायनी, स्किन और अन्य बीमारियों का उपचार प्रदान करेगा, साथ ही यहाँ फिजियोथेरेपी भी उपलब्ध होगी।(Ayurvedic hospital raipur chhattisgarh)

Read more : छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं को दी मंजूरी

डॉ. अभिमन्यु साहू ने बताया कि उनका पेन रिलीफ सेंटर पिछले 5 वर्षों से रायपुर में काम कर रहा है, जहाँ आयुर्वेदिक पद्धति से 12,500 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया है। उन्होंने बताया कि यहाँ अन्य राज्यों और विदेशों से भी मरीज टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ ले रहे हैं। इस हॉस्पिटल में पंचकर्म, शिरोधारा, और क्षारसूत्र जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।(Ayurvedic hospital raipur chhattisgarh)

हॉस्पिटल में पंचकर्म, शिरोधारा, क्षारसूत्र और लेज़र जैसी प्राचीन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धतियों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसमें डीलक्स और प्राइवेट रूम के साथ पैथ लैब, माइनर ओ.टी. और मेडिकल सेवाएं भी रहेंगी, और यह हॉस्पिटल 24×7 सेवा के लिए खुला रहेगा।

 

इस उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि होंगे, और अरुण साव इसकी अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक राजेश मूनत, मोतीलाल साहू, संदीप साहू, भूलन सिंह मरावी, इंद्र कुमार साहू, और प्रदेश अध्यक्ष साहू समाज के श्री टहल सिंह साहू भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताज़ा खबरें