छत्तीसगढ़ के रायपुर में बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की राम कथा जारी है। शुक्रवार को दिव्य दरबार का आयोजन हुआ। अंधविश्वास को बढ़ावा देने सहित अन्य आरोपों के बीच धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने आज देशभर की मीडिया के बीच अपनी दिव्य शक्तियों का लाइव टेस्ट दिया।(Bageshwar Dham Pandit Dhirendra)
Read more:बालको संयंत्र की दक्षता बढ़ाने के लिए कर रहा तकनीक क्षेत्र में निवेश
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया कर्मियों से कहा कि आप में से दो पत्रकार आ जाएं और दरबार के चार पंडालों में बैठे किसी भी व्यक्ति को लेकर आ जाएं। मीडिया कर्मियों ने अपने बीच से रायपुर की एक महिला पत्रकार को भेजा। इससे पहले कि महिला पत्रकार किसी को लेकर आए धीरेन्द्र शास्त्री ने एक पर्चा लिख कर तैयार रख लिया।(Bageshwar Dham Pandit Dhirendra)
Read more:एफएडीए का “ऑटो समिट 2023 – फिट ऐंड फ्यूचर रेडी” का 12वां संस्करण संपन्न हुआ
बाबा के कहे अनुसार महिला पत्रकार पंडाल में बैठे लोगों के बीच पहुंची और वहां से एक महिला को साथ में लेकर आई। जो महिला आई उसके साथ एक छोटा सा बच्चा भी था। धीरेंद्र शास्त्री ने पत्रकार से पूछा कि जिस महिला को आप लेकर आई हैं, क्या उसके बारे में जानती हैं, क्या उनका नाम जानते हैं, उन्हें पहचानती हैं पत्रकार ने न में जवाब दिया। महिला से भी यही बात बाबा ने पूछी महिला ने भी कहा कि वो पहले से न तो किसी जानती है, न ही किसी को अपनी समस्या बताई।(Bageshwar Dham Pandit Dhirendra)
Read more:कलिंगा विश्वविद्यालय ने सभी स्टाफ के लिए ओम मेडिटेशन सत्र का आयोजन किया
जिसके बाद धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री उस महिला से बच्चे का नाम पूछा। महिला ने बच्चे का नाम दिव्यांश सिंह बताया। बच्चे को शारीरिक समस्या थी वो चल फिर पाने में असमर्थ था। महिला के कुछ कहने से पहले ही पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने वो पर्चा उन्हें दे दिया। जिसमें बच्चे का नाम दिव्यांश सिंह लिखा था। उसके नसों में परेशानी के कारण वह चल-फिर पाने में असमर्थ था। बच्चे को फिट्स के झटके आते हैं। परिवार में आर्थिक परेशानियां है, परिवार में कुल देवी हैं।(Bageshwar Dham Pandit Dhirendra)
महिला ने पर्चा में लिखी सब बातों पर अपनी सहमती जताई। जिस पर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने महिला को कुल देवी की पूजा करने और उन्हें श्रंगार चढ़ाने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्हें दो मंत्र बताए ।
Read more:BREAKING NEWS : पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी
इसके अलावा भी धीरेन्द्र शास्त्री ने नाम और कपड़ों के रंग के साथ लोगों को बुलाए .. सभी का पर्चा मीडिया के सामने ही उन्होंने इसी तरह लिखे और अप लोगों ने पर्चे में लिखी हर बात पर अपनी पूरी सहमती भी जताई।